आदित्य रॉय कपूर के एक्शन मोड से हिल जाएगा बॉक्स ऑफिस! टाइगर श्रॉफ से हो रही तुलना
OM Trailer Review
आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) की अपकमिंग फिल्म ‘ओमः द बैटल विदिन’ (OM the Battle Within) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है.
OM Trailer Review
इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, आशुतोष राणा, प्रकाश राज जैसे सितारे भी अहम किरदार में हैं. ‘ओमः द बैटल विदिन’ का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, एक्टर के फैंस के बीच छाया हुआ है.
OM Trailer Review
स ट्रेलर में जिस चीज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है आदित्य रॉय कपूर के एक्शन अवतार की. ट्रेलर में अभिनेता जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं.
OM Trailer Review
ट्रेलर से जाहिर है कि यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर अपने जबरदस्त एक्शन से फैंस को हैरान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं..
OM Trailer Review
ट्रेलर में आदित्य सोल्जर बने देश की रक्षा के लिए लड़ते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें संजना सांघी भी उनका साथ देंगी. आदित्य रॉय कपूर स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर की खूब चर्चा हो रही है. खासकर आदित्य के जबरदस्त लुक की.
OM Trailer Review
ओमः द बैटल विदिन का ट्रेलर शुरू होता है एक परिवार से, जिसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे हैं, जिन्हें लेकर पति-पत्नी परेशान नजर आते हैं.
OM Trailer Review
इसी बीच एंट्री होती है जैकी श्रॉफ की, जो एक साइंटिस्ट के रोल में हैं. उन पर देशद्रोह का आरोप लगता है. इसके बाद एंट्री होती है आदित्य रॉय कपूर की.
OM Trailer Review
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, कमांडर सोल्जर ओम कपूर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे, जो एक मिशन पूरा करने निकलता है और उसकी याददाश्त चली जाती है. फिल्म में उनकी भूमिका एक बहादुर और अक्रामक सोल्जर की होगी.